लेखनी प्रतियोगिता -18-Nov-2021अंदाज
अंदाज
अंदाज़ तेरे देखने का कुछ करने लगा कमाल,
करने लगे हम तुमसे मोहब्बत बेहिसाब,
वह समझ ना सके ,हम समझा ना सके।
शब्द नहीं आ रहे थे कुछ याद,
कैसे करें उस मोहब्बत का इज़हार।
जो पाक सी है हमारे लिए आज,
दिल की हर धड़कन का राज।
बता ना सके बस यूं ही कह कर,
दिल को समझा रहे हैं अब तो,
प्यार के हालात समझ गए आप ।
तेरी यादों में गिरफ्तार होने लगे।
बातों से पन्ने हम भरने लगे,
सफेद कागज को भावनाओं से रंगने लगे ।
दिल की हर धड़कन तेरे नाम करने लगे।
बस समझ जाओ अब तो सितमगर ,
प्यार हम तुमसे बहुत करने लगे।
शब्दों से बांध पाऊं उस प्यार को,
शब्द भी अब मेरे कम पढ़ने लगे ।
दिल की हर धड़कन कुछ कहने लगी,
प्यार में जिंदगी अब तो बहने लगी।
जीने की कला फिर आने लगी ,
लब पर मुस्कान सजा जाने लगी ।
आंखों से आंखों में बात होने लगी ,
शब्द की अब जरूरत ही कहां,
दिल की धड़कन तेरे नाम होने लगी।
मेरी हर धड़कन का साज हो तुम,
जिंदगी जीने का नायाब अंदाज हो तुम
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
18.11.2021
Niraj Pandey
18-Nov-2021 09:03 PM
बहुत ही बेहतरीन
Reply
Seema Priyadarshini sahay
18-Nov-2021 08:08 PM
बहुत खूबसूरत लिखा मैम
Reply
Swati chourasia
18-Nov-2021 05:10 PM
Very nice 👌
Reply